Shairy : Khuli kitab hoo main

अगर रख सको तो एक निशानी हूँ मैं,
खो दो तो सिर्फ एक कहानी हूँ मैं 
रोक पाए न जिसको ये सारी दुनिया, 
वोह एक बूँद आँख का पानी हूँ मैं… 
सबको प्यार देने की आदत है हमें.
अपनी अलग पहचान बनाने की आदत है हमे 
कितना भी गहरा जख्म दे कोई, 
उतना ही ज्यादा मुस्कराने की आदत है हमें… 
इस अजनबी दुनिया में अकेल ख्वाब हूँ मैं, 
सवालो से खफा छोटा सा जवाब हूँ मैं, 
जो समझ न सके मुझे, उनके लिए “कौन” 
जो समझ गए उनके लिए खुली किताब हूँ मैं, 

“अगर रख सको तो निशानी, 
खो दो तो सिर्फ एक कहानी हूँ मैं

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.